IIT Himachal IIT मद्रास, IIT दिल्ली IIT बॉम्बे IIT खड़गपुर IIT रुड़की; Indian Institute of Technology
IIT विस्व का दूसरा सबसे मुश्किल एग्जाम है और भारत का पहला टॉफेस्ट परीक्षा है, जो कक्षा 12 के बाद दिया जाता है IIT का एंट्रेंस एग्जाम NSA- National Testing Agency करवाती है IIT JEE मेंस की परीक्षा साल भर में दो बार कराइ जाती है, एक विद्यार्थी 3 साल में अधिकतम 6 बार JEE Mains का परीक्षा दे सकता है-
- IIT की परीक्षा 3 विषय से दे सकते हैं Physics, Chemistry और Mathematics
- JEE मेंस क्लियर करने के बाद JEE Advance का परीक्षा दो साल में दो बार दें सकते हैं
- भारत की टॉप IIT कॉलेज में अड्मिशन लेने के लिए कम से कम 75 % स्कोर करना होता है IIT के एंट्रेंस परीक्षा में
- भारत में कुल IIT के 23 कॉलेज हैं, IIT मद्रास, IIT दिल्ली IIT बॉम्बे IITखड़कपुर IIT रुड़की के नाम भी शामिल हैं
- ये भारत के सबसे प्रतिष्ठित IIT कॉलेज में गिनती होती हैं
- 12 पास करने पर 3 साल के अंदर-अंदर ही इसका एंट्रेस एग्जाम देना होता हैं
- 1951 में स्थापित IIT खड़कपुर देश का सबसे पुराना प्रतिष्ठित और शैक्षड़िक सस्न्स्थान में से एक है इसका परिषद् 2100 एकड़ में फैला हुआ है, जो देश के सभी IIT कॉलेज से भी बड़ा हैं
- IIT के फाउंडर भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी मई 1950 में
- हर साल कुल 11279 सीट उपलब्ध रहती हैं
- इसका सबसे हाईएस्ट पैकेज जो IIT बॉम्बे का है, जो 2023 में 3.67 करोड़ सालाना गया है
- IIT दिल्ली में डोगरा हाल हैं जिसे IIT के प्रोफेशर द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन की गयी थी
- इसकी छत 2 कोनो से टीकी है बिच में बिना सपोर्ट के
- IIT BHU के परिसर में साल 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के समय से एक लड़ाकू विमान रखा हुआ हैं
- IIT रुढ़की में अब सबसे इंटरनेट स्पीड मिली है जो भारत के औसतन स्पीड से 6 गुना ज्यादा है तथा दुनिया के औसत स्पीड से भी ज्यादा
- IIT Himachal यह हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले के कामंद घाटी में स्थित शोध विद्यालय हैं जो 2009 में स्थापित हुई थी
Thank You!
- @Quick explain
- @Vlogs explain
- @Visitor Sathi
- Web Developer – Anoop Kumar
- Content Creater – Omkar Hero