ooty places to visit

Sep 10, 2024 Top City

Ooty Places to Visit

Ooty Places to Visit: उटी तमिल नायडू के नीलगिरी जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है इससे पहले ये उद्गम मंडल के नाम से जाना था उटी भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है यह कोइम्बतूर से 86 km उत्तर पश्चिम में स्थित है उटी को हिल स्टेशन की रानी कहा जाता है यह नीलगिरी पहाडियों में स्थित है, जिन्हें ब्लू माउंटेन भी कहा जाता है

उटी में विशाल चाय के बागान, झीले और झरने हैं यहाँ हर साल देश-विदेश से लोग घुमाने आत्ते-जाते रहते है इसकी की ऊंचाई समुद्र तल से 2240 मीटर है उटी सुहावने मौसम और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है यहाँ घुमने के लिए सबसे अच्छा महिना मार्च से लेकर जून तक है

  • यह कभी मद्रास प्रेसीडेंसी की ग्रीष्म कालीन राजधानी थी
  • उटी में घने जंगल झरने, पहाड़ो की चोटियाँ और दूर-दूर तक फैले चाय के बागान हैं इसके कुछ हिस्सों में पुराणी इमारते और वास्तुकला देखने को मिलती हैं
  • आपको उटी शहर को देखने के लिए कम-से-कम 3 से 4 दिन का प्लान करना चाहिए
  • उटी जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन उद्गम मंडल रेलवे स्टेशन है
  • उटी का नजदीकी एअरपोर्ट कोइम्बतूर एअरपोर्ट है जो उटी से 86 km दूर है

(Top Ooty Places to Visit) अगर आपके पास समय एक दिन है तो इन जगहों को आप एक दिन में घूम सकते है —

  1. सेंट स्टेफेन चर्च
  2. बाटनिकल गार्डन
  3. उटी झील – यह एक शांत और प्राकृतिक जगह है यहाँ आप बोटिंग कर सकते है यह झील 1824 में बनी थी और इसका क्षेत्रफल करीब 65 एकड़ है
  4. राज भवन – यह एक सुन्दर पीले हरी ईमारत है जो तमिल नायडू के राज्य पाल का ग्रीष्म कालीन निवास-स्थल है
  5. पाईकारा झरना – यहाँ का बहुत मशहूर झरना है यह चट्टानों से निकलता है और एक कुंड में गिरकर पाईकारा झील में मिल जाता है
  6. टॉय ट्रेन- उटी में टॉय ट्रेन की सवारी का भी लुफ्त लिया जा सकता है इसे 2005 में UNESCO की विश्व धरोहर स्थल का दर्ज़ा दिया गया था

Thank You!

Web developer – Anoop Kumar

Content provider – Omkar Hero

Quick explain

Visitor Sathi

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *