Ayodhya Mandir: अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सरयू नदी के तट पर स्थित एक शहर है
ये शहर श्री राम जन्मभूमि के नाम से भी जाना जाता है अयोध्या जिले का चेत्रफल 2522 km sq में फैला हुआ है इसको पहले फैजाबाद के नाम से जाना जाता था साल 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद नाम को बदलकर अयोध्या रख दिया है 5 अगस्त 2020 को यंहा राम मंदिर का निर्माड सुरु किया गया था जिसका उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था सुरु में यंहा कोई मंदिर नही था बताया जाता है की राजा विक्रमादित्य द्वारा अयोध्या में बनवाया गया रामलला के मंदिर को 1528 में बाबर के सेनापति मिर-बाकि ने ढहाया था राम मंदिर का पूरा परिसर 70 एकेड में फैला हुआ है इसका मुख्य मंदिर 2.7 एकड़ में बनाया जा रहा है इसकी ऊंचाई 161 फीट है इस मंदिर के तीन तल और 12 द्वार रहेंगे भगवान राम का यह पूरा मंदिर 156 एकड़ में फैला हुआ है राम मंदिर लगभग 1800 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जा रहा है
Ayodhya Mandir:
- राम मंदिर का निर्माड बिना लोहे या स्टील के किया गया है
- मंदिर में कुल 392 खम्भे और 46 दरवाजे है
- मंदिर की नीव के लिए 2587 पवित्र जगंहो से मिटटी लायी गयी थी
- मंदिर में इस्तेमाल सभी ईंटो पर श्री राम लिखा हुआ है
- मंदिर के गर्भागृह में भगवान राम कि बाल रूप कि मुर्ती रखी गयी है
- मंदिर के 2000 फीट निचे टाइम कैप्सूल गाडा गया है जिसमे मंदिर,भगवान राम और अयोध्या से जुडी जानकारी है
- मंदिर में नागर शैली का इस्तेमाल किया गया है
- राजस्थान के भरतपुर जिले से लाये गए गुलाबी बलुआ पत्थर से इसका निर्माड हो रहा है
- अयोध्या में घुमने लायक जगह
- हनुमान गढ़ी मंदिर – अयोध्या के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक, जन्हा मनमोहक दृश्य देखने को मिलते है
- कनक भवन – भगवान राम और सीता को समर्पित इस मंदिर में जटिल कलाक्रित्यां है
- नागेश्वरनाथ मंदिर – शिव भगवान को समर्पित यह मंदिर राम की पौड़ी में है
- दशरथ महल – अयोध्या के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है
- बहु बेगम का मकबरा – अयोध्या के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है
- राम की पौड़ी – शाम के समय यंहा दीपोत्सव का आयोजन होता है
Thank You!
Web developer – Anoop Kumar
Content Writer – Omkar Hero