श्री कृष्णा जन्मभूमि के नाम से प्रसिद्ध मथुरा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक जिला है इस जिले का कुल चेत्रफल 3340 km sq है पैगंवा चेत्रफल की द्रिष्टि से मथुरा का सबसे बड़ा गांव है मथुरा का इतिहास लगभग 2500 साल पुराना है यमुना नदी के तट पर स्थित मथुरा हिन्दुओ के लिए एक पवित्र सहर है जिसका उल्लेख ऐतिहासिक और पौराड़ीक कथाओं में मिलता है मथुरा को श्री कृष्णा की नगरी कहा जाता है ये एक धार्मिक सहर है क्योंकि यंहा पर हे भगवान कृष्णा का जन्म हुआ था भगवान श्री कृष्णा के दर्शन करने के लिए यंहा हर साल लाखो लोग की भीड़ पहुंचती है
मथुरा में खाने पीने के लिए वैसे तो बहुत सारी चीज़े प्रसिद्ध है
पेंडा – लेकिन यंहा के पेंड़ो के चर्चे हर तरफ है मथुरा में आप कंही भी जाये ये आपको आसानी से मिल ही जाते है दूध, सकर और घी से बने पेंडे का स्वाद लाजवाब होता है
जलेबी कचौड़ी – मथुरा में भी जलेबी कचौड़ी बहुत प्रसिद्ध है ये एक स्ट्रीट फ़ूड है जिसे लोग सुबह के नाश्ते मेंके खाना पसंद करते है
ठंडई – यंहा पर मिठाई किदुकानो पर ठंडई आसानी से मिल जाता है `मथुरा की स्पेशल ठंडई का स्वाद अलग ही होता है
माखन मिश्री – मथुरा में माखन मिश्री काफी प्रसिध है ये कृष्ण का सबसे ज्यादा प्रिय भोजन है यही वजह है की मंदिरों में भक्तो को इसे प्रसाद के रूप में दिया जाता है
मथुरा के 8 प्रसिद्ध मंदिर जन्हा एक बार जरुर जाये घुमने
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर – कृष्ण भूमि जिसे कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है
द्वारकाधीश मंदिर – यह मंदिर भगवन श्री विष्णु की आठवे अवतार भगवन श्री कृष्ण को समर्पित है यह मंदिर 2500 साल पुराना है
गीता मंदिर – मंदिर के बहार बना विशाल लाल स्तम्भ जिस पर गीता के 18 अध्याय और 700 श्लोक लिखे है स्तम्भ के उप्पर भगवन श्री कृष्ण सुदर्शन चक्र लेकर खड़े है
जुगल किशोर मंदिर
केशव देवो मंदिर
बांके बिहारी मंदिर
भुतेस्वर मंदिर
चामुंडा देवी मंदिर
कैसे जाये
वर्तमान में सहर में कोई हवाई अड्डा नही है यंहा का निकटतम हवाई अड्डा आगरा है जो लगभग 60 km दूर है
यंहा का नजदीकी रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन है