Golden Temple of Vellore: गोल्डन टेम्पल भारत के पंजाब राज्य के अमृत्सिर सहर में स्थित है पूरा अमृत्सिर सहर स्वर्ड मंदिर के चारो तरफ बसा हुआ है गोल्डन टेम्पल में हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते है गोल्डन टेम्पल सबसे अधिक जाने वगुरुद्वारों में भी सामिल है जिसे देखने के लिए और दर्शन करने के लिए लोग दूर दूर से यंहा आते है भारतीयों पर्यटक ही नही , आप यंहा विदेशी पर्यटकों को भी घूमते हुए देख सकते है
अमृत्सिर के सबसे बड़े अकर्स्दो में से एक है श्री हरमिंदर साहिब जो गोल्डन टेम्पल के ना से मशहूर है अमृत्सिर अध्यात्मिक केनद्र भी है यह सिख आस्था का सबसे पवित्र गुरुद्वारा भी है मंदिर का निर्माद्सिखो के पांचवे गुरु, जिन्हें गुरु अर्जन के नाम सेब्जाना जाता है, असल में उन्होंने हे मंदिर का डिजाईन करवाया था मंदिर के निर्माड से पहले सिख गुरु, गुरु नानक यंहा ध्यान किया करते थे
मंदिर को स्वर्ड मंदिर इसलिए भी का जाता है क्योंकि यंहा 24 कैरट गोल्ड की परत का इस्तेमाल किया गया है दिलचस्प बात यह है की मंदिर सुरुआत में सुनहरा नही था 1762 में इस्लामी सासको द्वारा नस्ट किये जाने पर बाद में सिख सास्क महाराजा रणजीत सिंह ने 1809 में संगमरमर और ताम्बे में पूरी जगह का पुन्ह्निर्माण किया और 1830 में गर्भागृह को सोने की पन्नी से ढक दिया गया था इसमें कुल 500 kg सोने का इस्तेमाल किया गया है गोल्डन टेम्पल के चारों द्वार चारों दिशाओं का प्रतीक है
Golden Temple of Vellore
- गोल्डन टेम्पल का सरोवर, जिसे आम भाषा में, ‘अमृतसरोवर’ कहा जाता है , गुरु रामदास ने बनवाया था
- गोल्डन टेम्पल में हर घंटे 3000 से 4000 रोतियाना बनायीं जाती है
- गोल्डन टेम्पल के लंगर में रोटीयाँ, दाल, सब्जी और मीठा मिलता है इसमें मिलने वाली सभी सामग्री भक्तो के दान से आती है
- गोल्डन टेम्पल में एक तहखाना भी है जिसे तोशाखाना कहा जाता है इस तःखामे में गोल्डन टेम्पल से जुड़े कीमती रत्न सोना,चांदी और हीरे रखे है
- गोल्डन टेम्पल में हर दिन करीब एक लाख श्रद्धालु आते है रविवार और त्योहारों के दिन यंहा डेढ़ लाख तक श्रद्धालु आते है
कैसे पहुंचे ?
गोल्डन टेम्पल जाने के लिए सड़क,ट्रेन, हवाई तीनो मार्ग उपलब्ध है अगर आप हवाई यात्रा से यंहा जाना चाहते है तो अमृतसर में एअरपोर्ट भी है जिसका नाम श्री गुरु रामदास जी अंतरास्ट्रीय विमानछेत्र है जो 13 km दूर है गोल्डन टेम्पल से
अमृतसर रेलवे स्टेशन से गोल्डन टेम्पल की दुरी मात्र 2.2 km है
Thank You!