Rishikesh Uttrakhand

Sep 20, 2024 Blog

Rishikesh Uttrakhand

Rishikesh Uttrakhand: ऋषिकेश भारत के उत्तराखंड राज्य के देहरादून जीले में एक नगर है जो गंगा नदी के किनारे स्थित है, यह हिंदिओं का एक तीर्थ स्थल भी है यहाँ गंगा नदी के किनारे कई मंदिर और आश्रम बने हुए हैं इसे घद्वाल का प्रवेश द्वार और विश्व की योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर त्रिवेदी घाट के निकट तारा मंदिर में 6,500 Kg का घंटा भी स्थित है

  • ऋषिकेश के बारे में रोचक तथ्य
  • ऋषिकेश को सागो की जगह भी कहा जाता है
  • ऋषिकेश का नाम ऋषियों के ईश्वर से पड़ा है
  •  यहाँ पर कई एडवेंचर एक्टिविटी की जा सकती है जैसे की-  बंजी जुम्पिंग, राफ्टिंग और कैम्पिंग
  • ऋषिकेश में काया किंग भी काफी मशहूर है
  • ऋषिकेश में पैन्ट बाल एक तरह की छुपान छुपी जैसी टीम बिल्डिंग एक्टिविटी है
  • ऋषिकेश ने 72 साल पहले सड़को को मशाल से रोशन किया जाता था
  • यहाँ पे नॉन वेग और शराब नहीं मिलाती

यहाँ Rishikesh Uttrakhand में और भी बहोत सारी घुमाने लायक जगह है

  1. त्रिवेणी घाट- यह गंगा तट पर स्थित ऋषिकेश का सबसे बड़ा और प्रसिद्द घात है
  2. परमार्थ निकेतन आश्रम – ऋषिकेश का सबसे बड़ा आश्रम जिसमे 1000 कमरे हैं यहाँ आप नुशुल्क वास भी कर सकते हैं
  3. राम झुला – यह करीब 450 फीट लम्बा है जो की गंगा नदी पर बना है
  4. द बिट्लेश आश्रम – यह ऋषिकेश में मुनि के रेती क्षेत्र के विपरीत पूर्वी गंगा नदी तट पर स्थित है
  5. लक्ष्मण झुला – भगवन श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने रस्सियों के सहारे गंगा नदी को पार किया था
  6. रिशिकुंद प्राचीन तालाब
  7. रजा नेशनल पार्क
  8. श्री माँ चांदी देवी टेम्पल
  9. नीलकंठ मंदिर – यह यहाँ का सबसे प्रसिद्द मंदिर है
  10. स्वर्ग आश्रम

रिश्केश जाए तो यहाँ की लोकप्रिय वास्तु रुद्राक्ष  माला जरूर ख़रीदे इसे पहनने के कई वैज्ञानिक स्वास्थ-लाभ भी हैं

Thank You!

Web developer – Anoop Kumar

Content Writer –  Omkar Hero

@Quick explain

@Visitor Sathi

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *