Most Difficult Exam in the World GaoKao: विश्व का सबसे कठिन परीक्षा में प्रथम स्थान रखता है जो में आयोजित होता है GaoKao का मतलब है उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश यह परीक्षा हर साल जून में आयोजित की जाती है इसमे शामिल होने के लिए हाई स्कूल के वरिस्ठ क्षात्र अपना आखरी साल पूरा करते हैं यह परीक्षा दो से चार दिनों तक चलती है और इसमे चीनी भाषा, गणित और एक विदेशी भाषा जुड़े सवाल पूछे जाते हैं इसके अलाव बच्चे इतिहास, राजनीति, भूगोल, जीव विज्ञानं, भौतिकी या रसायन विज्ञानं जैसे दुशरे विषय भी चुन सकते है
हर साल एक करोर से ज्यादा चीनी क्षात्र इस परीक्षा में शामिल होते है चीन के सरकारी मीडिया ने इसे दुनिया की सबसे कठिन कॉलेज प्रवेश परीक्षा बताया है आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए GaoKao पास करना गरीबी से मुक्ति का जरिया माना जाता है चीन में एक अच्छी नौकरी के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी डिग्री की जरूरत होती है
GaoKao की परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी माना जाता है चीन में GaoKao की शुरुवात साल 1952 में हुई थी लेकिन Mao Zedang की सांस्कृतिक क्रांति के दौरान साल 1966 से 1976 के बीच इसे रोक दिया गया था साल 1977 से GaoKao की परीक्षा को एक ऐसे अवसर के तौर पर देखा जा रहा है जिसके जरिये सिमित संसाधनों और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाला कोई क्षात्र बेहतर भविष्य के रास्ते पर आगे बाद सके
प्रोफेसर Young Jhao University of Consas के स्कूल of एजुकेशन में पड़ते हैं और Who is Afraid of the big bad Dragon.. Y China has the best (and Worst) एजुकेशन सिस्टम इन the वर्ल्ड नाम से किताब लिख चुकें हैं वे कहते हैं जरूरी नहीं है की ये मुश्किल हो और इसमे बहुत कॉम्पटीसन है, Jee Yaung बताते हैं किसी क्लास के केवल 10% बच्चे ही यूनिवर्सिटी में जगह बना पाते हैं और अगर आप नाकाम होते हैं तो आपको फ़ैल कहा जाता है इसी वजह से उन बच्चो पर ज्यादा रहता है – Most Difficult Exam in the World GaoKao
Thank You!
Web developer – Anoop Kumar
Content Writer – Omkar Hero