China Wall Great: विश्व के 7 अजूबो में से एक चीन की दिवार भी है जो चीन के लोगो को बादलो तक घुमा देती है, इस दिवार को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर देशो से आते हैं लगभग 1 करोर पर्यटक हर साल इस दिवार को देखने आते हैं चीनी सम्राटो ने इसका निर्माण उत्तरी दिशा से हो रहे आक्रमणों से रक्षा करने के लिए किया था चीन के पुरवा सम्राट Kin-shi-huang की कल्पना के बाद इस दिवार को बनाने में करीब 2 हज़ार साल का समय लगा था, जबकि इस दिवार में 20 से 30 लाख logo ने अपना जीवन लगाया था
इसे चीनी भाषा Vaan-Lee-Chang-Cheng कहते हैं, जिसका मतलब है 10,000 लम्बी दिवार यह दिवार 16 अलग-अलग क्षेत्रो में फैली है इस दिवार को बनाने म इ बहुत समय तो लगा ही लेकिन इसे बनाने म अलग-अलग तकनीक और सामग्रीओं का भी इस्तेमाल करना पड़ा क्योकि इस दिवार को पहाड़ो पे बनाना था इस दिवार कुल लम्बाई 21,196.18 Km है जो 13,170 मील होता है
वहीँ इस दिवार की ऊंचाई कहीं 8 फीट की तो कहीं 35 फीट तक है इस और चौड़ाई इतनी है की एक साथ 10 सैनिक 5 घुड़सवार एक साथ चल सकते हैं इस दिवार को बनाने के दौरान करीब 4 लाख logo की मौत हो गयी थी यही वजह है की दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी है
यह दिवार चीन के Huai-rou जिला में स्थित है आपको बता दे की नासा अनुशार अंतरिक्ष से पृथ्वी से कुछ भी नाह दीखता है जबकि चीन की दिवार अन्तरिक्ष से दिखाई देती है इस दिवार को 1970 में आम पर्यटकों के लिए खोला गया था| दिवार को बनाते समय पथ्थरो को जोड़ने के लिए चावल के आटा का इस्तेमाल किया गया था
यह पूरी एक दिवार नहीं है बल्कि छोटे-छोटे हिस्सों से मिलकर बनी हैइस चीनी दिवार को UNESCO ने साल 1987 में विश्व धरोहर सूचि में शामिल किया था
इस दिवार से दूर आते शत्रुओं पर नज़र रखने के लिए कई जगह मीनारे भी बबाई गयी थी इस दिवार को करीब 400 नेताओं ने अलग-अलग देशो से आकर देखा – China Wall Great
THANK YOU!
Web developr – Anoop Kumar
Content Creator- Omkar Hero