Coorg Hill Station

Sep 12, 2024 Blog

Coorg Hill Station || (Kodagu) कुर्ग हिल स्टेशन

Coorg Hill Station: कुर्ग एक हिल स्टेशन है जो भारत के एक कर्नाटक राज्य में स्थित है यह अपनी लहरदार पहाडियों हरे-भरे जंगलो और कॉफ़ी के बागानों और संतरे के बागो से भरे शानदार परिदृश्य से आपको लुभाता है कुर्ग जिसे भारत स्कॉटलैंड भी कहा जाता है यह पश्चिमी घात में बसा एक मनमोहक स्टेशन है, कुर्ग कर्नाटक राज्य का सबसे छोटा जिला है यह समुद्र ताल 1525 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है कुर्ग कावेरी नदी का उद्गम स्थल स्थल है कॉफ़ी सर्वाधिक पिने वाले पदार्थ में से एक है अधिकांश लोगो की शुरुवात इसी से होती है- Coorg Hill Station

कॉफ़ी भारत में उगे जाती है कर्नाटक का कुर्ग कॉफ़ी उत्पादक स्थान में प्रमुख स्थान रखता है अगर आप शांति शुकून और प्राक्रतिक की गोद में खुद को पाना चाहते है तो कुर्ग की शैर करिए यहाँ शुबह की ओस से ढके जंगलो, धुंध से घिरी घटिया, कावेरी नदी का तक आपको भीतर से तारो ताजगी से भर देगा, इसलिए अगर आपने अभी तक कुर्ग नहीं देखा तो इस बार वहां का प्लान जरूर बनायें

कुर्ग में 5 ऐसी जगह जहा आपको जरूर घुमाना चाहिए 

  1. राजा सीट पार्क – सनसेट और सनराइज देखने के लिए बेस्ट व्यू पॉइंट है काफी बड़ा और काफी खूबसूरत पार्क है यहाँ की एन्ग्ट्री फी सिर्फ 10 रू है
  2. ओम्कारेश्वर मंदिर – इस मंदिर का निर्मद 1820 में किया गया था जो भगवन शिव को समर्पित है
  3.  अब्ब्ये फॉल – कुर्ग आके इस फॉल को मिस मत करिये यहाँ 70 की ऊंचाई से झरना गिरता है यहाँ की एंट्री फी है मात्र 15/- रुपये यहाँ जाने के लिए एक पार्क में से ले जाया जाता है जोकि 5 से 10 मिनट का रास्ता है
  4. ताल कावेरी –  कहते है कावेरी नदी का स्टार्टिंग पॉइंट मानी जाती है यही जगह है
  5. डूबारे एलीफैंट कैंप – यहाँ आके आप एलीफैंट की सवारी कर सकते है और साथ ही साथ यहाँ रिवर राफ्टिंग भी होती है

कुर्ग में घुमाने के लिए कम से कम 3 से 4 दिन का प्लान कर सकते हैं यहाँ की यात्रा के लिए सबसे अच्चा समय अक्टूबर से मार्च का महिना होता है इस समय यहाँ का मौसम सुहाना होता है

कुर्ग का नजदीकी हवाई अड्डा मंगलोर है जहाँ से कुर्ग की दुरी 135 km है कुर्ग में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन मैसूर है जहाँ कुर्ग की दुरी 107 km है

Thank You!

Anoop Kumar – Web developer

Omkar Hero – Content writer

@Visitor Sathi

@Vlogs explain

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *