FIFA World Cup 2026

Sep 26, 2024 Blog

FIFA World Cup 2026 | FIFA क्या है इससे जुडी सारी जानकारी

FIFA World Cup 2026: Fifa नाम सुनते ही दिमाग में फुटबॉल का नाम आ जाता है चलिए जानते है आज फूटबाल का इतिहास आधुनिक फुटबॉल का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है फुटबॉल को जापान के अशुका वंश के शासन काल में केमरी के नाम से खेला जाता था दुनिया का पहला अन्तराष्ट्रीय फूटबाल मैच 30 नवम्बर 1872 इंग्लैंड और स्कॉटलैंड टीमो के बीच खेला गया था फूटबाल ने पेरिश 1900 में अपना ओलिंपिक डेब्यू किया था|

पहला Fifa  विश्व कप जितने वाली टीम थी उरुग्वे अगला FIFA World Cup 2026 में कनाडा मक्सिको और सयुंक्त राज्य अमेरिका में होगा|

भारत का सबसे पुराना फुटबॉल संघ, भारतीय फुटबॉल  (IFA) है जिसकी स्थापना 1893 में हुई थी, फुटबॉल के लिए जूता बनाने की आज्ञा इंग्लैंड के किंग हेनरी अष्टम ने 1526 में दी थी, 16वी के अंत 17वी सदी की शुरुवात तक फुटबॉल में गोल धारणा आई, फूटबाल में मैच के दौरान 8 या 12 गोल खेले जाते the फुटबॉल को लगभग 208 देशो में खेला जाता है फुटबॉल में दो टीमो के 11-11 खिलाडी होते है और इसका मैदान अन्तराष्ट्रीय मैचो के लिए Fifa के मुताबिक मैदान की 100 से 105 मीटर और चौड़ाई 64 से 68 मीटर होती है

मैदान को लेके कई विशेस बातें जैसे मैदान की सभी लाइन 12 cm से ज्यादा चौड़ी नहीं होता गोल पोस्ट की लम्बाई 7.32 मीटर और ऊंचाई 2.44 मीटर होती है हर गोल पोस्ट के पास एक पेनल्टी एरिया होता है जिसे 18 यार्ड बॉक्स भी कहा जाता है यह गोल से 16.5 मीटर दुरी पर होता है,

आइये जानते है Fifa क्या है फीफा फुटबॉल से जुड़े प्रमुख अन्तराष्ट्रीय तुर्नामेंतो का आयोजन और देख-रेख करता है Fifa  का फुल फॉर्म Fedration International De Football Association है Fifa का मुख्यालय जुरिच में है

यह एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है लेकिन फिर फी इसकी कमाई अरबो में होती है Fifa ने साल 1930 में पहला Fifa कप आयोजित किया था यह विश्व कप हर 4 साल पर आयोजित किया जाता है Fifa  विश्व कप में 32 टीमे हिस्सा लेती हैं और इनमे से एक टीम विजेता बनती है इस विश्व कप में हर महाद्वीप के एक टीम होती है

THANK YOU!

Web developer – Anoop Kumar

Content Writer

@Quick explain

@Visitor Sathi

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *