ladakh places to see- visitor sathi

Sep 11, 2024 Blog

Ladakh Places to See | लेह लद्दाख

Ladakh Places to See: लेह भारत का केंद्र शासित प्रदेश लद्धाख की राजधानी है जिसे जम्मू और कश्मीर से अक्टोबर 2019 को अलग करके लद्धाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया, लद्धाख को कई उपनामों से भी जाना जाता है जैसे की The Moon Land, Little Tibbet, The Last Sangeela, Roof of the World. इसका कुल क्षेत्रफल 1,66,698 km2 है जिनमे से 59,146 km2 भारत के कब्ज़े में है बाकि पतिस्तान और चाइना इने इसपर कब्ज़ा किया हुआ है इसकी कुल जनसँख्या लगभग 274289 है

लद्धाख मे केवल  2 ही जिले हैं

  1. लेहला
  2. कारगिल

लेह लद्धाख में 5 घुमाने लायक खूबसूरत जगह (Beautiful Ladakh Places to See) –

  1. पांगोंग झील – ब्लू पांगोंग झील हिमालय में लेह लद्धाख के पास प्रसिद्ध झील है
  2. मैग्नेटिक हिल – लद्धाख के लोकप्रिय मैग्नेटिक हिल को ग्रेविटेशनल झील भी कहा जाता है जहाँपर वाहन ग्रेविटेशनल फाॅर्स की वगाह से अपने आप पहाड़ी की तरफ बढ़ते हैं
  3. लेह पैलेस- लेह पैलेस जिसे लह्चैन “पल्काहर” नाम से भी जाना जाता है यह लद्धाख का एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है
  4. चादर ट्रैक- इस ट्रैक को चादर ट्रैक इसलिए कहा जाता है क्योकि जांसकर नदी सर्दियों के दौरान नदी से बर्फ की सफ़ेद चादर में बदल जाती है
  5. फुग्तल मठ-  यह 2250 साल पुराना मठ एकमात्र ऐसा मठ है जहाँ पर पैदल यात्रा करके पहुंचा जा सकता है फुग्तल मठ लद्धाख के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है

महत्वपूर्ण जानकारियां –

  • लद्धाख में बुद्ध और मुस्लिमो की आबादी लगभग बराबर है बुद्धो का ज्यादातर हिस्सा लेह जिले में रहता है और लद्धाख में ज्यादातर सिया मुस्लिम है जिनका ज्यादातर हिस्सा कारगिल जिले में रहता है
  • यहाँ कुछ इसाई और सिख्ख भी रहते है लेह लद्धाख घुमाने का सबसे अच्छा महिना अप्रैल से जुलाई है
  • लेह सहर यहाँ स्थित अपने आकर्षक मठो, खूबसूरत पर्यटन स्थलों और शानदार बाजारों की वजह से पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है
  • ये अपने कठिन रास्तो खूबसूरत बर्फ-बारी और कई साहसिक गतिविधिओ की वजह से भारत में घमने की सबसे अछ्छी जगहों में से एक है
  • यहाँ एकमात्र ही हवाई अड्डा है – “कुशोक बकुला रिम्पोची हवाई अड्डा
  • लद्दाख में रेलवे स्टेशन नहीं है पर इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है जो लद्धाख से 650 km दूर है

Thank You!

Web developer – Anoop kumar

Content Provider – Omkar Hero

Quick explain

Vlogs explain

Visitor sathi

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *