lucknow expressway

Sep 04, 2024 Blog

Lucknow Expressway || ” जनाब मुस्कराये, आप लखनऊ में हैं”

Lucknow Expressway: लखनऊ का बड़ा ही प्यारा कोट रहा हैं ” जनाब मुस्कराये, आप लखनऊ में हैं

मुस्कुराइए जनाब आप लखनऊ को अच्छी तरह से जानेंगे जैसे, घूमने की जगह, खाने की चीजे और इस शहर से जुडी बहुत कुछ खास जानकरियाँ —

लखनऊ का पुरना नाम लक्ष्मणपुर था, जो उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व विधायिक राजधानी है  इसका एरिया 631 km2 में फैला हैं इसकी स्थापना 3000 इसा पूर्व की हैं लेकिन नीव 13वी शताब्दी में रखी गयी थी, लखनऊ शहर गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है गोमती नदी सरयू की सहायक नदी है|फिल्म ग़दर और ग़दर 2 की शूटिंग के दौरान यहाँ के बाहर सारे सीन लिए गए थे जाइए घंटा घर (फिल्म की शुरुवात में) , रूमी दरवाजा आदि|

लखनऊ में घूमने की मशहूर जगह जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए

  1. बड़ा इमाम बाड़ा (लखनऊ में बड़ा इमाम बड़ा काफी मशहूर है
  2. रूमी दरवाजा (लखनऊ में स्थित रूमी निर्माड अवध के नवाब आसुफ-दौल्ला ने 1784 में शुरू किया
  3. यँहा 60 फ़ीट का दरवाजा है जो लखनऊ की पहचान भी है
  4. ब्रिटिश रेजीडेंसी
  5. मरीन ड्राइव लखनऊ
  6. आंबेडकर मेमोरियल पार्क
  7. लखनऊ चिड़िया घर
  8. हज़रत गंज मार्केट
  9. इंद्रा गाँधी तारा मंडल
  10. भूल-भुलैया
  11. घंटा घर
  12. फोटो गैलरी
  • यहाँ का खास खाने की चीज़ टुंडे कवाब, इमरती, दही भल्ले, मक्खन मलाई इत्यादि हैं
  • लखनऊ में आम की बगिया काभी मात्रा में देखने को मिलेगा
  • लखनऊ में कुल 14 रेलवे स्टेशन हैं
  • लखनऊ जन्शन लखनऊ रेलवे स्टेशन इस शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन हैं
  • लखनऊ में एक हवाई अड्डा भी हैं जिसे चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहते हैं
  • यहाँ एक क्रिकेट स्टेडियम भी हैं जिसका नाम एकना क्रिकेट स्टेडियम है
  • यहाँ एक प्रशिद्ध मॉल है जिसका नाम लूलू मॉल है तथा लखनऊ का सबसे बड़ा माल फ़ीनिक्स पैलेसियो मॉल हैं जो गोमतीनगर में है
  • लखनऊ जिले में 961 गाँव और 540 ग्राम पंचायते हैं
  • आगरा Lucknow Expressway 302 km लम्बा 6 लेन वाला रोड है, जो आगरा इनर रिंग रोड से शुरू होकर लखनऊ के SH-40 पे ख़त्म होता है
  • लखनऊ मेट्रो में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं यह लाइन चौधरी चरण सिंह अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंसी पुलिया तक जाती है
  • Lucknow Metro की शुरुवात 5 सितम्बर 2017 से हुई थी, जहाँ मेट्रो की अधिकतम रफ़्तार 90 km प्रति घंटा है
  • Lucknow Metro 22.87 km की दुरी तय करती है जिनमे 19 स्टेशन फ्लाईओवर तथा 4 स्टेशन अंडरग्राउंड हैं

 

Thank You!

@Quick explain

@Vlogs explain

@Visitor Sathi

Web developer – Anoop Kumar

Content Writer – Omkar Hero

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *