New Delhi Railway Station

Sep 06, 2024 Blog

New Delhi Railway Station || दिल्ली के बारे में पूरी जानकारी

New Delhi Railway Station: दिल्ली जो भारत की राजधानी है, इसकी स्थापना राजपूत तोमर वंश के शाशक आनंग पाल ने लगभग 1020 ई  मेंकी थी इसकी नीव 15 दिसम्बर 1911 को तत्कालीन सम्राट जेओर्गे पंचम ने राखी थी 13 फेब्रुअरी 1931 को भारत के वायसराय लार्ड इर्बिंन ने देश की नइ राजधानी के रूप में दिल्ली का उद्घाटन किया था (New Delhi Railway Station)

  • दिल्ली में कुल 46 रेलवे स्टेशन है जिनमे 8 प्रमुख है जैसे- आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली जंक्शन, हज़रत निज्ज़मुद्दीन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आदर्श नगर, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली शाह्दारा आदि
  • दिल्ली में पुरे एसिया का सबसे बड़ा सब्जी व फल का मार्किट है जो 80 एकड़ में फैला हुआ  है
  • दिल्ली भारत का एक केंद्र शाशित प्रदेश है इसे भारत के सबसे आमिर केंद्र शाषित प्रदेश में से एक माना जाता है
  • दिल्ली को पहले इंद्राप्रास्त के नाम से जाना जाता था
  • दिल्ली को शहरों का शहर भी कहा जाता है
  • दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाज़ार भी है
  • दिल्ली में एशिया का एकमात्र लोटस टेम्पल है
  • दिल्ल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू परिसर भी है
  • दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा IT ,मार्किट है
  • दिल्ली यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है यह पश्चिम और दक्षिड में आरावाली श्रंखला से घिरा हुआ है यहाँ IIT की 22 कॉलेज में से एक कॉलेज जिसे IIT Delhi के नाम से जाना जाता है

दिल्ली में कई प्रमुख इमारते और घुमाने की जगह हैं

  1. क़ुतुब मी नार- महरौली में बना क़ुतुब मीनार भारत का सबसे लम्बा मीनार तथा बेहद ही खुबसूरत हैयहाँ आप घूम सकते हैं यह शाम 5 बजे बंद हो जाता है
  2. लाल किला – लाल किला दिल्ली की पहचान है यहाँ हर साल गड्तंत्र दिवस के दिन भारत के प्रधान मंत्री झंडा फहराते हैं
  3. इंडिया गेट – यहाँ दोस्तों और परिवार के साथ जा सकते हैं घुमने
  4. जामा मस्जिद – जामा मस्जिद को देखने के लिए पूरी दुनिया से आते है यह अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है
  5. लोटस टेम्पल– – बिलकुल कमल की फूल की तरह बनाया गया है
  6. हुमायु का मकबरा – इसे भारत का पहला मकबरा कहा जाता है
  7. अक्षर धाम टेम्पल
  8. जंतर मंतर
  9. चादनी चौक
  10. ओल्ड किला

@Quick explain

@Visitor Sathi

@Vlogs explain

Web developer – Anoop Kumar

Content Creator -Omkar Hero

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *