Teacher day 5 September: आज हम जानेंगे की 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है, शिक्षक दिवस, डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की याद में मनाया जाता है. कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निचे आपको पॉइंट किये गए है.
- डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन के दिन को ही भारत में शिक्षा दिवस(Teacher day 5 September) के रूप में मनाया जाता है
- सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को भारत के तिरुतानी में हुआ था
- ये भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति बने थे
- इनकी पढ़ाई मद्रास क्रिस्चन कॉलेज में हुई थी, इनका विज्ञानं में काफी रूचि थी. लेकिन एक दिन इनके रिश्तेदार के लड़के की किताब इनके पास रह गयी, जो फिलॉसफी की थी, उसको पढ़ने के बाद इनका फिलॉसफी में रूचि बढ़ गयी बाद में ये फिलॉसफी से अध्यापक बने
- 1918 में इन्हे प्रोफेस्सर बना दिया गया, इन्होने ने कई किताबें लिखी. इनकी किताबें होरवोर्ड विश्वविद्यालय में काफी प्रचलित हुईं।
- इन्हे बहुत सरे अवार्ड से भी नवाजा गया जिनमे से भारतरत्न, टेम्पलटन प्राइज और नावेल प्राइज के लिए भी इनका नाम नॉमिनेट हुआ
- इनकी मृत्यु चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 में 86 साल की उम्र में हुई थी
- 5 सितम्बर 1962 में पहली बार शिक्षक दिवस मनाया गया, जब उनके क्षात्रों ने उनकी जयंती मनाने की इच्छा जाहिर की, तो उन्होंने कहा जयंती को शिक्षा दिवस के रूप मनाया जाय, उनके पहली बार राष्ट्रपति बनाने पर सिक्षक दिवस मनाये जाने की परंपरा शुरू हुई|
- 1962 से 1967 तक राष्ट्रपति रहें भारत में शिक्षक दिवस शिक्षक के सम्मान में मनाया जाता है वही शिक्षक जो एक विद्यार्थी को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान देता है, इस दिन स्कूल और कॉलेज में कार्यक्रम होता है, विद्यार्थी अपने शिक्षक के लिए नृत्य करते हैं, गाना गाते हैं, और ढेरो उपहार भी देते हैं,
- ये नाम के आगे सर्वपल्ली इसलिए लगाते हैं, ताकि इनके गाँव से इनको जाय ये बात इनके पूर्वजों ने कही थी, बेशक ये तिरुतानी में पैदा हुए इनका गाँव सर्वपल्ली ही था|
Web developer -Anoop Kumar
Content creator – Omkar Hero